"August 2025 School Holidays List
School holiday

“August 2025 School Holidays List: अगस्त 2025 में स्कूल कब बंद रहेंगे?”

“August 2025 School Holidays List: सभी बच्चों को नमस्कार अगस्त 2025 का महीना भारत के विद्यार्थियों के लिए बेहद उत्साहवर्धक रहेगा क्योंकि इस महीने में अनेक त्यौहार और साप्ताहिक अवकाश मिलाकर कुल 11 दिन की छुट्टी का अवसर प्रधान कर रहे हैं।

आपको यह पता होना चाहिए शुरुआत की साप्ताहिक छुट्टियां तीन 10, 17 ,31 अगस्त के साथ होगी राजस्थान इसके अलावा उत्तर प्रदेश और गुजरात तथा छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में रक्षाबंधन 9 अगस्त दिन शनिवार पर विशेष अवकाश घोषित रहता है जिससे सप्ताहांत के साथ यह दो दिन की छुट्टी बन जाती है।

“August 2025 School Holidays List लगभग 11 छुट्टी वाले दिन

3 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश
4–5 अगस्त सोमवार–मंगलवार झारखण्ड में राज्य‑शोक (Shibu Soren) झारखण्ड में स्कूल‑कॉलेज संभवतः बंद
9 अगस्त शनिवार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) कई राज्यों में स्कूल बंद
10 अगस्त  रविवार साप्ताहिक अवकाश
13–17 अगस्त बुधवार–रविवार झूलन पूर्णिमा (Jhulan Purnima, swing festival) बंगाल, ओडिशा, उत्तर भारत में मनाया जाता है
15 अगस्त शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) राष्ट्रीय अवकाश, पूरे देश में स्कूल बंद
16 अगस्त  शनिवार जन्माष्टमी (Janmashtami) कई राज्यों में अतिरिक्त अवकाश
17 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश 
26–28 अगस्त मंगलवार–गुरुवार ओणम (Onam) विशेष रूप से केरल में सार्वजनिक अवकाश
27 अगस्त  बुधवार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) भारतीय विद्यालयों में स्थानीय तौर पर अवकाश
31 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश

बच्चों को तो यह भी पता होगा 13 से लेकर 17 अगस्त तक झूलन पूर्णिमा का उत्सव खास अंदाज में मनाया जाता है जिसमें सभी श्रद्धालु श्री राधा कृष्ण की झूला पर बैठकर पूजा करते हैं इस अवधि में कई विद्यालय संस्कृति कार्यालय के माध्यम से इस पर्व को मनाया जाता है।

सबको तो यह पता है हमारा भारत देश 15 अगस्त 2047 को आजाद होने के पश्चात 15 अगस्त हमारे भारत देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होता है अगले दिन जन्माष्टमी की खुशी भी होती है 15 से लेकर 17 अगस्त तक तीन दिन की लंबी छुट्टी मिल जाती है जन्माष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना और दही हांडी की रश्मि के कारण कई स्कूल एवं कॉलेज बंद हो जाते हैं हालांकि आपका स्कूल कॉलेज बंद होगा या नहीं सूचना दो दिन पहले दे दिया जाएगा। कहीं-कहीं स्कूल कॉलेज बंद कर दिए जाते हैं।

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी भी है गणेश जी की पूजा होता है हालांकि सभी स्कूल कॉलेज में गणेश जी का पूजा होता है इस स्थिति में स्कूल बंद भी रह सकते हैं और खुले भी रह सकते हैं हालांकि पढ़ाई नहीं होगी पूजा धूमधाम से किया जाएगा।

इस प्रकार अगस्त 2025 में कुल मिलाकर 11 छुट्टी होंगे त्योहार और साप्ताहिक को मिलाकर बच्चों को लंबा दिन की छुट्टी अगस्त महीना में मिलने वाला है हालांकि आपको टेबल में जानकारी दे दिया गया है कब कब छुट्टी रहने की संभावना है।

डिस्क्लेमर

आपको खुद से छुट्टी नहीं माननी है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिली खबर के मुताबिक यह आपको जानकारी दे रहा हूं अपने स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल या शिक्षक से पूछ कर यह जानकारी जरूर प्राप्त करने की त्यौहार के दिन छुट्टी है या नहीं हालांकि जब आप पढ़ने जाएंगे…

तो उसे दो दिन पहले आपको यह जानकारी प्रिंसिपल और शिक्षक के द्वारा दे दिया जाएगा की छुट्टी होगा या फिर नहीं उम्मीद है कि छुट्टी जरूर होगा बच्चों के खुशी के लिए हालांकि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आप गूगल और यूट्यूब का सहारा जरूर ले। Yah post सोशल मीडिया से उठाकर आपके तक पहुंचाया गया है किसी भी प्रकार का इसमें गलती होने पर हमारी जिम्मेवारी नहीं होगी धन्यवाद

Also Read….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *