Bihar Board Matric First division Scholarship Online 2025 Kab Se Shuru Hoga : साथियों नमस्कार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास सभी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत ₹10000 का राशि देने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना है जो भी बच्चे वर्ष 2025 में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं वह किसी भी जाति से हो उनको₹10000 का राशि प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री बालक प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसका महत्वपूर्ण जानकारी हमारे इस पेज में दिया गया है।
आप छात्र हो या छात्र किसी भी जाति या ओबीसी तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति है आप बिहार बोर्ड कक्षा 10th 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं तो ₹10000 का राशि आपके खाते में जरूर प्राप्त होगा इसके लिए महत्वपूर्ण विकल्पों को जानना होगा और उसे फॉलो करना होगा तो आईए जानते हैं विस्तार से।
Bihar Board Matric First division Scholarship Online 2025 Kab Se Shuru Hoga : Overview
Category | Education |
Topic | Matric First division Scholarship |
Article | Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2025 |
Yojana Name | मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना |
State | Bihar |
Session | 2024-25 |
Class | 10th |
Board Name | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) |
Online Apply Date | इस हफ्ते से (expected) |
योग्यता | 10वीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी से पास |
आधिकारिक पोर्टल | medhasoft.bihar.gov.in/ |
Bihar Board Matric First Division Scholarship 2025 Online Date
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सभी छात्र एवीएन छत्रों को ₹10000 का स्कॉलरशिप राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका तारीख अभी नहीं रिलीज किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जरूर बताया गया है कि 31 दिसंबर 2025 से पहले ऑनलाइन का लास्ट डेट रहेगा यानी कहा जाए अगस्त से ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिआ को शुरू कर दिया जा सकता हैः।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना लाभ प्राप्त करें?
वर्ष 2025 में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं तो आपके लिए ₹10000 का राशि आपके खाते में आगे की पढ़ाई के लिए आ जाएगा ऐसा कि आप लोगों को यह मालूम है इस योजना का शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किया गया था लाखों छात्र एवं छात्राओं जो उत्तीर्ण होते हैं उनको ₹10000 का राशि हमारे बिहार राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिया जाता है जो विद्यार्थी गरीब वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं आगे की पढ़ाई के लिए उनका पैसा नहीं मिल पाता है तो सरकार के द्वारा ₹10000 का स्कॉलरशिप राशि प्रोवाइड किया जाता है ताकि आगे की पढ़ाई में बाधा नहीं आस के।
Bihar Board Class 10th First Division Dcholarship 2025 Eligibility
♠ बिहार के नागरिक हो
♠ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो
♠ किसी भी जाति का हो
Bihar Board Matric First Division Of Scholarship 2025 Online Documents Required
⇒ 10वीं का मार्कशीट
⇒ आधार कार्ड
⇒ मोबाइल नंबर
⇒ फोटो
⇒ बैंक पासबुक
⇒ जाति प्रमाण पत्र
⇒ आय प्रमाण पत्र
⇒ निवास प्रमाण पत्र
How To Apply For Bihar Board Matric First Division Of Scholarship 2025
♥ आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bihar.gov.in/ पर जाना है।
♥ होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2025 वाले लिंक को खोजेंगे और उसे पर क्लिक करेंगे।
♥ अप्लाई फॉर ऑनलाइन 2025 वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
♥ लिंक पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले परीक्षा थी अपना पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करेंगे।
♥ उसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना है।
♥ खाता नंबर बिल्कुल सही दर्ज करना है।
खास बात आपको यह ध्यान देना है आपका खाते में आधार नंबर जुड़ा हुआ रहना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने नजदीकी साइबर कैफे की मदद से ऑनलाइन आवेदन करवा हालांकि आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं अपने लैपटॉप की मदद से. धन्यवाद
Also Read….