Bihar Police Driver Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों अगर आप इंटर पास कर चुके हैं बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं आपके लिए एक बेहद ही शानदार मौका सामने निकल कर आ गया है अभी-अभी बिहार पुलिस के तरफ से नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है जिसमें यह बताया गया है बिहार पुलिस विभाग में चालक सिपाही का 4361 पद के साथ भाती निकल गया है।
Vacancy Details of Bihar Police Constable Driver Notification 2025?
वर्ग का नाम | रिक्त पदों की कुल संख्या |
गैर आरक्षित / सामान्य वर्ग | 1,772 |
आर्थिक रुप कमजोर वर्ग / EWS | 436 |
अनुसूचित जाति / SC | 632 |
अनुसूचित जनजाति / ST | 34 |
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / EBC | 757 |
पिछड़ा वर्ग / BC ( 09 ट्रांसजेन्डर सहित ) | 492 |
पिछड़े वर्गो की महिलायें / BCW | 248 |
रिक्त कुल पद | 4,361 पद |
अगर आप यह भाती के लिए विजिबिलिटी तो आप यह पोस्ट को अवश्य पूरा पढ़ें बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए आपको क्या-क्या योग्यता मांगे जाती है इसके लिए सरकार के तरफ से महीने का कितना सैलरी दिया जाता है चेन प्रक्रिया कैसे होगा कौन-कौन से डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया कैसे होंगे इसके अलावा चयन प्रक्रिया कैसे किया जाएगा इससे संबंधित सभी जानकारी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से बताया गया है
Bihar Police Driver Vacancy 2025 Important Documents
♦ आधार कार्ड
♦ इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
♦ जाति प्रमाण पत्र
♦ ड्राइविंग लाइसेंस
♦ फोटो
♦ हस्ताक्षर
बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रस्ताव क्या है?
वर्दी तथा गाड़ी चलाने का शौकीन युवक या युवती के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी बिहार पुलिस में चालक सिपाही के लिए 4361 से अधिक बहाली होने वाली है पुलिस मुख्यालय ने बहाली से संबंधित प्रस्ताव गिरी विभाग को भेज दिया है यह बताया जा रहा है बहुत ही जल्द सुनिश्चित कर दिया जाएगा प्रक्रिया शुरू होने का इसके ऊपर गृह विभाग के तरफ से इसकी अध्याचना जल्द केंद्रीय चयन पर्षद को भेजा जाएगा।
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती का लाभ क्या-क्या होगा?
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती का लाभ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो विभाग में ड्राइवर के पद पर काम करेंगे भारती न केवल उम्मीदवारों को एक स्थिर और सामंजनक नौकरी प्राप्त करते हैं बल्कि विभिन्न तथा अन्य फायदे के साथ-साथ करियर को भी उत्तीर्ण प्रदान करती है बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए मुख्य लाभ नीचे आदर्श गए हैं।
♦ सरकारी नौकरी की स्थिरता
♦ उचित वेतनमान और भत्ते
♦ पेंशन और अन्य रिटायरमेंट लाभ
♦ सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान
♦ अवकाश (Leave) और मेडिकल सुविधा
♦ बीमा सुविधा
♦ पदोन्नति के अवसर
♦ प्रशिक्षण और कौशल विकास
♦ सामाजिक सुरक्षा
♦ विभिन्न विभागों में सेवा का अवसर
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती आयु सीमा
अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग उमर को निर्धारित किया गया है आप अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के महिला तथा पुरुष है तो आपका न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए और वही पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला या पुरुष है तो आपका उम्र न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए और वहीं सामान्य कोठी के महिला तथा पुरुष के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष उम्र होनी जरूरी है।
Also Read..